Q16. एक कक्षा में अध्यापिका भिन्न जातियों के समूह वाले अधिगमकर्ताओं के लिए समावेशी वातावरण की रचना कैसे कर सकती है?
(I) अपनी उन अवधारणाओं और पूर्वाग्रहों पर चिंतन करके जो बच्चों के शैक्षिक अनुभव को सीमित करते हैं।
(II) कक्षा में बच्चों के अनुभवों की विविधता को सम्मिलित करके।
(III) संस्था में समानता की मूल संस्कृति पर बल देकर।
(IV) छात्रों को प्रोत्साहित करके कि वे स्वयं को मानकीय पाठ्यक्रम के अनुकूल बना लें।
(1) (I), (II), (III)
(2) (I), (II), (IV)
(3) (I), (III), (IV)
(4) (I), (III)
Click To Show Answer Answer – (1)