Q29. ‘बाल केन्द्रित’ कक्षा का सृजन कैसे किया जा सकता है?
(1) शिक्षार्थियों को उनके निष्पादन के बारे में समय पर प्रतिपुष्टि देकर।
(2) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने से हतोत्साहित करके और उन्हें निष्क्रिय रखकर।
(3) बारम्बार परीक्षा लेकर और शिक्षार्थियों को बीच-बीच में भय की अवस्था में रखकर।
(4) विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा प्रोत्साहित करके।
Click To Show Answer Answer – (1)