Q7. रश्मि अपनी कक्षा में विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों का उपयोग करती है और सहपाठियों द्वारा अधिगम को बढ़ावा देने के लिए समूह भी बनाती है। निम्नलिखित में से कौन-सा इसका समर्थन करता है?
(1) सिग्मंड फ्राॅयड का मनो-यौनिक सिद्धांत
(2) लेव वायगोत्सकी का सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत
(3) लॉरेंस कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत
(4) बी.एफ. स्किनर का व्यवहारवादी सिद्धांत
Click To Show Answer Answer – (2)