68. निपोन्थिस के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
(A) यह पौधा कीड़ों-मकोड़ों, मेंढकों और चूहों को फंसा कर उनका शिकार कर सकता है I
(B) यह पौधा हमारे देश में नहीं पाया जाता है I
(C) यह पौधा कीड़े-मकोड़ों को खींचने के लिए मोहक आवाज निकालता है I
(D) इसका आकार घड़े जैसा होता है, जिसका मुँह पत्ती से ढका होता है I कोई भी कीड़ा-मकोड़ा इसके मुँह के ऊपर पहुंचते ही इसमें फंस जाता है और बाहर नहीं निकल पाता।
इनमें सही कथन हैं-
1. A और B
2. A और D
3. A, B और C
4. A, C और D
Click To Show Answer
Answer – (2)