पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंपद्यांश छुपाने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
नन्हे-नन्हे दीप! नहीं तुम हार मानना
अंधियार से घिरी धरा को ज्योतिमय करते रहना।
दिख जाए यदि कहीं बटोही भूला-भटका-
उसको राह दिखाना देखो भूल न जाना,
घोर अंधेरी रातों से तुम तम को दूर भगाना,
पुण्यकाम यह बहुत कठिन चाहे लगता हो,
कठिनाई के बीच सदा तुम खिल-खिल हँसते रहना,
अंधकार में तुम बन जाना सूर्य, सूर्य-सा जलते रहना।
102. किस काम को करने का आग्रह नहीं किया गया है?
1. अंधेरी धरती को ज्योतिमय करना
2. रातों का अंधेरा दूर करना
3. कठिनाई में भी मुस्कुराते रहना
4. अंधकार में सूर्य को विश्राम करने देना Click To Show AnswerClick To Hide Answer