86. कॅालम के विज्ञान शिक्षण अभिविन्यास के नाम को कॅालम में से सही वर्णन के संग मिलान कीजिए।
(a) शिक्षात्मक स्पष्टीकरण (i) विद्यार्थी शिक्षक के साथ एक परिघटना की खोज करते हैं जो उन्हें वांछित संप्रत्यय की ओर ले जाती है।
(b) क्रियात्मक स्पष्टीकरण (ii) विज्ञान के संप्रत्ययों का शिक्षक द्वारा प्रस्तुतीकरण और व्याख्या, तत्पश्चात् निदर्शन या प्रदर्शन
(c) निर्देशित जाँच (iii) स्वनिर्मित विधियों का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों द्वारा मुक्त अन्वेषण शिक्षक प्रोत्साहित करते हैं लेकिन आदेश नहीं देते।
(d) खुली जाँच (iv) संप्रत्ययों का शिक्षक द्वारा प्रस्तुतीकरण और समझाना, तत्पश्चात् संप्रत्यय आधारित क्रियाकलाप का विद्यार्थी द्वारा संपन्न किया जाना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
1. (iv) (iii) (i) (ii)
2. (ii) (iv) (i) (iii)
3. (iii) (iv) (ii) (i)
4. (ii) (i) (iv) (iii)
Click To Show Answer
CTET Exam 21 December 2021 Paper 2 Science (Official Answer Key)
Answer – (2)