Part – II Math (गणित)
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – CTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part – II Math (गणित)
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 21st January 2022
31. एक किराने की दुकान पर सामान की मूल्य सूची निम्न रूप में अंकित की गई है:
चावल (1 किग्रा) | 70 रुपये |
काला चना (1 किग्रा) | 90 रुपये |
गेंहू का आटा (1 किग्रा) | 45 रुपये |
धनिया पाउडर (250 ग्राम) | 40 रुपये |
मिर्च पाउडर (250 ग्राम) | 60 रुपये |
नमक (1 पैकेट) | 25 रुपये |
बिस्कुट (1 पैकेट) | 20 रुपये |
आशीष को 5 किग्रा चावल, 5 किग्रा गेहूं का आटा, 250 ग्राम धनिया पाउडर, 250 ग्राम मिर्च पाउडर, 2 किग्रा काला चना और बचे हुए पैसों से बिस्कुट के कुछ पैकेट खरीदने हैं। यदि उसके पास 1000 रुपये हैं, तो कितने बिस्किट के पैकेट खरीदे जा सकते हैं?
1. 8
2. 7
3. 9
4. 10
Click To Show Answer
Answer – (2)