87. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-से सम्प्रत्ययात्मक ज्ञान का आकलन करते हैं?
(a) जल संरक्षण के तीन तरीके बताइए।
(b) यूरोप में किस प्रकार के कपड़ों का बड़ा बाजार था?
(c) मुकदमा लड़ने वालों को न्याय देने पर न्यायाधीशों की कमी के प्रभाव की चर्चा कीजिये।
(d) ‘‘कानून का नियम’’ से आप क्या समझते हैं?
(e) सामाजिक सीमांतीकरण/हाशियाकरण आर्थिक सीमांतीकरण/ हाशियाकरण से किस प्रकार भिन्न है?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a) तथा (b)
2. (b) तथा (c)
3. (c) तथा (d)
4. (d) तथा (e)
Click To Show Answer
Answer – (4)