22. बच्चों में सम्प्रत्यात्मक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कौन-सी विधि सबसे प्रभावी है?
1. जब तक बच्चों में वांछित सम्प्रत्यात्मक परिवर्तन न हो जाए, तब तक दण्ड का उपयोग करना।
2. रट्टा लगाने के लिए कहना जब तक बच्चों की पुरानी अवधारणा सही से न बदल जाए।
3. बहुत से उदाहरण व गैर-उदाहरण देना तथा बच्चों को तर्कशक्ति का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।
4. बच्चों को अपने स्कीमा में सम्प्रत्यात्मक विकास करने पर इनाम देना।
Click To Show Answer
Answer – (3)