81. अपनी विज्ञान की कक्षा में विषय ‘ऊष्मा तथा तापमान’ के शिक्षण में, अन्वेषण अभिगम का उपयोग करते हुए योजना का क्रम दीजिए:
(a) विद्यार्थियों को विभिन्न वस्तुओं में ऊष्मा के प्रवाह की दिशा संबंधी निष्कर्ष निकालने को कहें।
(b) विद्यार्थियों को यह खोज करने दीजिए कि क्या होगा जब वे गर्म जल से भरे एक पात्र को ठंडे जल से भरे एक पात्र के भीतर रखेंगे।
(c) विद्यार्थियों को ऊष्मा तथा तापमान में संबंध की व्याख्या करने को कहें।
1. (a) ➔ (b) ➔ (c)
2. (c) ➔ (b) ➔ (a)
3. (b) ➔ (c) ➔ (a)
4. (b) ➔ (a) ➔ (c)
Click To Show Answer
Answer – (3)