149. कश्चिद् अध्यापक: छात्राणां मूल्याङ्कनार्थं एकस्मिन् मासे त्रिवारं मौखिकपरीक्षां करोति तथा च एकवारं पुस्तकसहायां परीक्षां करोति। एता: मौखिक्य: पुस्तकसहायाश्च परीक्षा: किं कथ्यन्ते ?
1. समेकितं मूल्याङ्कनम् (Summative Assessment)
2. निर्माणात्मकं मूल्याङ्कनम् (Formative Assessment)
3. मौखिकीनां लिखितानां च योग्यतानां मूल्याङ्कनम्
4. पत्राधान मूल्याङ्कनम् (Portfolio Assessment)
Click To Show Answer
Answer – (2)
कोई अध्यापक अपने छात्रों का मूल्याङ्कन करने के लिए एक माह में तीन बार मौखिक परीक्षा तथा एक बार पुस्तक की सहायता से परीक्षा लेते हैं तो इसे पुस्तकाधारित तथा मौखिक परीक्षा निर्माण मूल्यांकन कहा जाता है।
कोई अध्यापक अपने छात्रों का मूल्याङ्कन करने के लिए एक माह में तीन बार मौखिक परीक्षा तथा एक बार पुस्तक की सहायता से परीक्षा लेते हैं तो इसे पुस्तकाधारित तथा मौखिक परीक्षा निर्माण मूल्यांकन कहा जाता है।