46. शहरीकरण के संदर्भ में दोनों कथनों को पढ़ें:
कथन (A): औपनिवेशिक काल में, शहरीकरण के कारण केवल अमीर लोग शहरों में निकल रही नई नौकरियों की तलाश में गाँव छोड़कर जाने लगे।
कथन (B): बहुत-सी निचली जातियों के लोगों तथा गरीबों के लिए यह गाँवों में सवर्ण जमींदारों द्वारा उनके जीवन पर दमनकारी कब्जे और दैनिक अपमान से छूट निकलने का एक मौका था।
1. केवल कथन (A) सही है।
2. केवल कथन (B) सही है।
3. कथन (A) तथा कथन (B) दोनों गलत हैं।
4. कथन (A) तथा कथन (B) दोनों सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)