35. जलवायु के बारे में दिए गये कथन (A) और (B) पर विचार करें तथा सही उत्तर का चयन करें।
कथन (A): किसी स्थान पर अनेक वर्षों में मापी गई मौसम की औसत दशा को जलवायु कहते हैं।
कथन (B): किसी स्थान की जलवायु सिर्फ उसकी समुद्र से दूरी तथा उच्चावच पर निर्भर करती है।
1. (A) सही है, (B) गलत है
2. (A) गलत है, (B) सही है
3. (A) और (B) दोनों सही हैं
4. (A) और (B) दोनों गलत हैं
Click To Show Answer
Answer -(1)