Q22. अधिगमकर्ताओं द्वारा की गई त्रुटियों को समझना एक अध्यापिका के लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकिः
(1) वह ‘कमजोर’ और ‘तीव्र’ छात्रों की पहचान कर सकती है।
(2) वह अधिगमकर्ताओं की चिंतन प्रक्रिया को समझ सकती है।
(3) वह अधिगमकर्ताओं की लापरवाही के बारे में अभिभावकों को सूचित कर सकती है।
(4) वह अधिगमकर्ताओं को पृथक और श्रेणीबद्ध कर सकती है।
Click To Show Answer
Answer – (2)