Q28. एक प्राथमिक शिक्षिका अपने छात्रों को सभी जानकारियों को कम से पांच बार अपनी कापी में लिखने के लिए कहती है। शिक्षण ही यह विधि-
(1) अत्यधिक प्रभावकारी है क्योंकि पूर्वाभ्यास और पुनरावृति, विषयवस्तु के अर्थपूर्ण अधिगम में अत्यधिक सहायता करते हैं।
(2) प्रभावकारी है क्योंकि किसी भी जानकारी की पांच बार से कम पुनरावृत्ति करने से तत्काल भूलने की संभावना रहती है।
(3) प्रभावकारी नहीं है क्योंकि केवल पूर्वाभ्यास करना अर्थपूर्ण अधिगम की उपयुक्त तकनीक नहीं है।
(4) प्रभावकारी नहीं है क्योंकि पूर्वाभ्यास अर्थपूर्ण अधिगम की एक जटिल प्रक्रिया है।
Click To Show Answer
Answer – (3)