65. कॉलम I और II को सुमेलित कीजिए
I (जीव) II (अभिलाक्षणिक विशेषता)
A. उल्लू I. हमसे चार गुनी दूरी से देख सकने वाला पक्षी।
B. रेशम-कीट II. दिन के लगभग 17 घंटे वृक्ष की शाखा से उल्टे लटककर सोना।
C. बाज़ III. पक्षी जिसकी आँखे सामने की ओर होती हैं।
D. स्लॉथ IV. अपनी मादा को उसकी गंध से कई किलोमीटर की दूरी से पहचानना।
1. A – III, B – I, C – IV, D – II
2. A – I, B – IV, C – III, D – II
3. A – III, B – IV, C – I, D – II
4. A – III, B – II, C – I, D – IV
Click To Show Answer
Answer – (3)