51. निम्नलिखित में से खनिजों की कौन-कौन-सी विशिष्टताएँ हैं?
(a)वे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित होते हैं।
(b)वे समान रूप से सभी स्थानों पर वितरित हैं तथा इनका एक निश्चित रासायनिक संघटन है।
(c)वे अपार हैं।
(d)कुछ खनिज दुर्गम क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. केवल(a)और(c)
2. केवल (a)और (d)
3. केवल (a), (b)और (c)
4. केवल (a), (b)और (d)
Click To Show Answer
Answer – (2)