82. निम्नलिखित में से किस को प्रारंभिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षण में एक बड़ी चुनौती की तरह माना जा सकता है?
(a)इसे एक गैर-उपयोगितावादी विषय की तरह समझा जाता है।
(b)यह बहुत सारी बहस और विवादों को पैदा करता है।
(c)एक विशेषज्ञता वाले शिक्षक से बहुत सारे विषयों का शिक्षण अपेक्षित होता है।
(d)इनमें गणित के काफी अधिक ज्ञान की आवश्यकता होती है।
(d)अन्यथा सक्षम शिक्षार्थी, विषय-वस्तु का सामना करने में कठिनाई महसूस करते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a), (b)और (c)
2. (b), (c)और (d)
3. (c), (d)और (e)
4. (a), (b)और (e)
Click To Show Answer
Answer -(1)