90. निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़ें। इनमें से कौन-से ज्ञानात्मक प्रक्रिया के प्रयोग पहलू का आकलन करते हैं?
(a)आप मुहम्मद तुगलक के शासनकाल में किसान/कृषक हैं और आप सुल्तान द्वारा माँगे गए करों का भुगतान नहीं कर सकते। आप क्या करेंगे?
(b)कुछ पत्थरों की आकृति मशरूम (कुकरमुत्ते) जैसी क्यों होती है।
(c)माना मुंबई में शाम के सात बजे का समय है। लंदन जो ब्रिटेन(यूनाइटेड किंगडम) में ग्रीनविच के समीप स्थित है वहाँ क्या समय होगा?
(d)कौन-कौन से पक्ष, त्रिपक्षीय संघर्ष में सम्मिलित थे?
(e)छात्र नेता के चयन में लोकतंत्र के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए आप जो कदम उठाएंगे उन्हें सूचीबद्ध कीजिए।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a)और (b)
2. (a)और (d)
3. (c)और (d)
4. (c)और (e)
Click To Show Answer
CTET Exam 23 December 2021 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (4)