70. झूम खेती के अंतर्गत झारखंड के किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों के संबंध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
(A) एक फसल कटने के लिए पश्चात ज़मीन को कुछ वर्ष तक आराम कर देते हैं।
(B) खरपतवार (बांस आदि) को उखाड़ कर खेत में जला देते हैं।
(C) खरपतवार की राख खाद के रूप में कार्य करती है।
(D) जब ज़मीन खेती के लिए तैयार हो जाती है तो बीज बोने से पहले उसे गहराई तक जोता जाता है।
इनमें से सही कथन है –
1. A, B और D
2. A, C और D
3. A और C
4. B, C और D
Click To Show Answer
Answer – (3)