89. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति पर्यावरण अध्यापन के लिए सबसे अधिक उचित है?
(A) श्रवण पाठ्य – वस्तु तैयार की जाएं।
(B) विषय – वस्तु का उपयोग स्पर्श वस्तुओं या बड़े अक्षरों में किया जाए।
(C) अवधारणाओं की सरल चित्रों तथा मूर्त/ठोस वस्तुओं द्वारा व्याख्या की जाए।
(D) जहां तक संभव हो पाठ्य – वस्तु को अधिक से अधिक मूर्त निश्चित बनाएं।
1. केवल A
2. केवल B
3. केवल C
4. A, B और D
Click To Show Answer
Answer – (4)