पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
अंतःकरण कहे, हे जननी, मैं तेरा, तू मेरी है।
मेरे लेखे ज्ञान ध्यान तू, तू रत्नों की ढेरी है।
तेरी धूल स्वर्ग सिंहासन से भी मुझे सुन्दर है।
तेरी रज का एक-एक कण हीरे से भी बढ़कर है।
तू ही धर्म-कर्म, जप-तप-व्रत, तू ही योग-भोग सब है।
अपनी ही ममता माता दे हम लोगों को आज सिखा
शक्ति रूप से आकर आगे अन्नपूर्णा रूप दिखा।
अंतःकरण कहे, हे जननी, मैं तेरा, तू मेरी है।
मेरे लेखे ज्ञान ध्यान तू, तू रत्नों की ढेरी है।
तेरी धूल स्वर्ग सिंहासन से भी मुझे सुन्दर है।
तेरी रज का एक-एक कण हीरे से भी बढ़कर है।
तू ही धर्म-कर्म, जप-तप-व्रत, तू ही योग-भोग सब है।
अपनी ही ममता माता दे हम लोगों को आज सिखा
शक्ति रूप से आकर आगे अन्नपूर्णा रूप दिखा।
100. ‘हे जननी’ कहकर कवि ने किसे संबोधित किया है?
1. माता को
2. मातृभूमि को
3. संसार को
4. देवी माँ को
Click To Show Answer
Answer – (2)