87. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-से तथ्यात्मक ज्ञान का आकलन करते हैं?
(a) समोच्च जुताई क्या है?
(b) अंतिम मुगल बादशाह ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष कैसे जिए?
(c) इतिहासकार पुराने समाचार पत्रों से प्राप्त सूचनाओं को पुलिस रिपोर्ट में पाई जाने वाली सूचना से भिन्न क्यों पाते हैं?
(d) यदि आप संसद के सदस्य होते तो ऐसे दो प्रश्नों की सूचना बनाइए, जो आप पूछना चाहते हैं? विकल्प:
1. (a), (b) और (c)
2. (b), (c) और (d)
3. (a) और (c)
4. (b) और (d)
Click To Show Answer