Q8. एक अध्यापिका शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में विद्यार्थियों को सहपाठियों से अंतःक्रिया कराकर एवं सहारा देकर अध्यापन करती है। यह शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया किस पर आधारित है?
(1) लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत पर
(2) जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत पर
(3) लेव वायगोत्सकी के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत पर
(4) हावर्ड गार्डनर के बहुआयामी बुद्धि सिद्धांत पर
Click To Show Answer
Answer – (3)