106. प्रान्तीय खेल प्रतियोगिता में ट्राफी जीतने पर शिक्षक ने विद्यालय क्रिकेट टीम के कप्तान को बधाई देते हुए मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में किया, ‘‘मेरे बच्चों! तुमने इस महान विजय से विद्यालय की शोभा में चार चाँद लगा दिए हैं।’’ इस मुहावरे का प्रयोग करते हुए शिक्षक भाषा शिक्षण के किस सिद्धांत का पालन कर रहा है:
1. प्रत्यक्ष जुड़ाव का सिद्धान्त
2. शब्दावली नियंत्रण का सिद्धान्त
3. प्रासंगिकता का सिद्धान्त
4. समन्वय का सिद्धान्त
Click To Show Answer
Answer – (3)