67. कक्षा में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के सिद्धांत के अध्यापन के लिए कौन-सा उदाहरण उपयुक्त है:
(a)मुझलेहा (19 वर्ष) विधानसभा चुनाव में मतदान कर रही है।
(b)ऐना (31 वर्ष) लोकसभा चुनाव में मतदान कर रही है।
(c)जसप्रीत (17 वर्ष) विद्यालय-परिषद् के चुनाव में मतदान कर रहा है।
1. (a), (b)तथा (c)सभी
2. (a)तथा (b)
3. (a)तथा (c)
4. (b)तथा (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)