80. निम्नलिखित प्रश्न सामान्यतः सामाजिक विज्ञान की कक्षा में प्रयोग किए जाते हैं। उनका चयन कीजिए जो समालोचनात्मक चिंतन के विकास के लिए विस्तृत अवसर उपलब्ध कराते हैं?
(a)नमक आंदोलन को उपनिवेशवाद के विरुद्ध प्रतिरोध के संकेत के रूप में क्यों माना जाता है?
(b)नमक आंदोलन उपनिवेशवाद के विरुद्ध प्रतिरोध का प्रभावकारी प्रतीक था। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
(c)नमक आंदोलन उपनिवेशवाद के विरुद्ध प्रतिरोध का प्रभावशाली प्रतीक क्यों है। इसे स्पष्ट करने के लिए नमक आंदोलन पर चर्चा कीजिए।
(d)क्यों राजनैतिक दल (पार्टियाँ) पृथक निर्वाचिका के प्रश्न पर असहमत थे?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a), (b)तथा (c)
2. केवल (b)
3. केवल (b)तथा (c)
4. केवल (d)
Click To Show Answer
CTET Exam 27 December 2021 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (2)