85. दिल्ली में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को सहारा मरुस्थल में रहने वाले लोगों के जीवन को जानने के लिए निर्देश देना चाहती है। उसे निम्न में से कौन-सा/कौन-से कार्य अपने विद्यार्थियों को देने चाहिए?
(a)द्वितीयक आँकड़ों पर आधारित परियोजना कार्य
(b)क्षेत्र-भ्रमण करना
(c)सहारा मरुस्थल पर एक चलचित्र (डॉक्यूमेंट्री) दिखाना
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a)तथा (b)दोनों
2. (b)तथा (c)दोनों
3. (a)तथा (c)दोनों
4. केवल (a)
Click To Show Answer
Answer – (3)