Q21. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्तियाँ सार्थक अधिगम को समुन्नत करने के लिए प्रभावशाली हैं?
(I) उदाहरणों और गैन-उदाहरणों का प्रयोग।
(II) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना।
(III) विद्यार्थियों के किसी दूसरे की अवधारणा समझाने के लिए कहना।
(IV) बच्चों को अपने निष्पादन की दूसरे बच्चों से सतत् रूप से तुलना करने के लिए उकसाना।
(1) (II), (IV)
(2) (II), (III), (IV)
(3) (I), (II), (III)
(4) (I), (II), (IV)
Click To Show Answer
Answer – (3)