Q30. कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तक में कार्टून और कहानियों का उपयोग किया गया है। इससे-
(1) बच्चों के मन में अनावश्यक भ्रांति उत्पन्न होगी।
(2) बच्चों में सीखने के प्रति बोरियत व अरूचि को बढ़ावा मिलेगा।
(3) विद्यार्थियों का ध्यान अधिगम और अवधारणाओं को सीखने से भटक जाएगा।
(4) विषयवस्तु को बच्चों के लिए रोचक और अपने से जुड़ी लगने वाली बनाया जा सकता है।
Click To Show Answer
Answer – (4)