80. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा मे रीता अपनी शिक्षिका से पूछती है कि उससे मेहमानो के लिए चाय बनाने की अपेक्षा क्यो की जाती है, जबकि उसके भाई से ऐसा करने की अपेक्षा नही की जाती है? क्या यह पर्यावरण अध्ययन से सबधित मुद्दा है?
1. नही, क्योकि यह विद्यार्थी की सृजनात्मकता को पोषित करता है।
2. नही, क्योकि यह विद्यार्थी के रोज़मर्रा के जीवन से सबधित क्रियाकलाप है।
3. हा, क्योकि यह समानता और गैर-भेदभाव से सबधित है।
4. हा, क्योकि विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन से सबधित अनुभव साझा कर रही है।
Click To Show Answer
Answer – (3)