82. शैक्षिक भ्रमण के दौरान रात को जगल से गुजरते हुए तीसरी कक्षा की एक विद्यार्थी आपका ध्यान किसी कीट की “च्री च्री” आवाज़ की ओर आकर्षित करते हुए पूछती है, “यह क्या है?” एक अन्य विद्यार्थी जवाब देता है, “यह सितारो के चमकने की आवाज है।” आप क्या करेगे?
1. विद्यार्थी को सही बताएगे कि यह एक कीट की आवाज़ है।
2. अन्य विद्यार्थियो से उनकी प्रतिक्रियाए साझा करने को कहेगे।
3. इस व्याख्या को स्वीकार कर लेगे क्योकि अगली कक्षाओ मे विद्यार्थी सही उत्तर सीख लेगे।
4. विद्यार्थी से कहेगे कि खोजे, आवाज कहा से आ रही है।
Click To Show Answer
Answer – (2)