86. कक्षा मे, अध्यापिका सभी विद्यार्थियो से पूछती है कि कपड़े कैसे धोए जाते है? विद्यार्थी जवाब देते है कि वे अपनी माताओ को विभिन्न तरीको जैसे साबुन लगा कर, पत्थर पर कपड़े रबड़ कर धोवणे (कपड़े धोने का लकड़ी का बेट) से धो कर, ब्रश लगा कर और वाशिग मशीन से कपड़े धोते हुए देखते है। निम्नलिखित मे से कौन से कथन अध्यापिका द्वारा चर्चा करवाए जाने की सर्वोत्तम व्याख्या है?
A) विद्यार्थियो की सामाजिक असमानता को उजागर करने के लिए।
B) विद्यार्थियो को घर के अनुभवो पर चितन करने के लिए प्रेरित करने हेतु।
C) कपड़े कैसे धोए जा सकते है, इसके लिए विविध सदर्भ प्रदान करने के लिए।
D) उन्हे कपड़े धोने की प्रक्रिया सिखाने के लिए
1. A, B और C
2. B, C और D
3. C और D केवल
4. A और C केवल
Click To Show Answer
CTET Exam 28 December 2021 Paper 1 Environmental Studies (Official Answer Key)
Answer – (2)