89. अध्यापिका विभिन्न प्रकार के घोसलो पर चर्चा कर रही है, वह विद्यार्थियो से उनके द्वारा देखे गए घोसले के प्रकारो के बारे मे पूछती है। एक विद्यार्थी कहता है कि कुछ दिन पहले एक चिड़िया ने उसके घर की बालकनी पर घोसला बनाया था, लेकिन उसकी मम्मी ने यह कहकर उसे हटा दिया कि बालकनी टहनियो और चिड़ियाँ की बीट से गन्दी हो रही है, अध्यापिका को क्या करना चाहिए?
1. विद्यार्थी की मम्मी से बात करके, उन्हे बताना चाहिए कि उन्होने घोसला हटा कर गलत किया।
2. विद्यार्थियो और उनके अभिभावको के लिए कार्यशाला का आयोजन करके उन्हे समझाना चाहिए कि चिड़िया के घोसले नष्ट क्यो नही किये जाने चाहिए।
3. विद्यार्थियो को उनके अभिभावको के साथ नजदीकी पक्षी अभिभावको अभयारण्य घूम कर पक्षियो के घोसलो का अवलोकन करने के लिए कहना चाहिए।
4. विद्यार्थी से यह कहना चाहिए कि मम्मी ने सही किया, क्योकि चिड़िया को पेड़ पर घोसला बनाना चाहिए, हमारे घरो मे नही।
Click To Show Answer
CTET Exam 28 December 2021 Paper 1 Environmental Studies (Official Answer Key)
Answer – (2)