Part – IV Hindi (Language I)
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – CTET Paper 2 Elementary Stage (Class VI to VIII)
भाग (Part) – Part – IV Language I Hindi
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 28th December 2021
गद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
जैसे-जैसे संगठन नए गाँवों में फैल रहा है, वैसे-वैसे यह महसूस हो रहा है कि जुड़ने वाले हर साथी की सोच का गहराना भी बेहद जरूरी है। नौ लोगों के लिए साथ-साथ एक सामूहिक सपना रचना एक बात है, और कई हजार लोगों के लिए ऐसा सपना बुनना कुछ और। जाति, वर्ग और लिंग के भेदों में उलझी जिन गुत्थियों से यह संगठन जूझना चाहता है उसकी समझ बनाने के लिए ऐसा क्या किया जाए, जिससे संगठन को विस्तार और वैचारिक गहराई, दोनों मिलते चलें? विचार-विमर्श से सुझाव निकला कि क्यों न उसी तरह पदयात्राएँ करें जैसे-नहर के मुद्दे से नए लोगों को जोड़ने के लिए की थी? ये अभी की जाएँ। बेशक मई की दोपहरिया परेशान कर डालेगी लेकिन इस वक्त खेती का काम न होने से गाँव के लोग फुरसत में होते हैं। इसलिए यह समय संगठन को मजबूत करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
जैसे-जैसे संगठन नए गाँवों में फैल रहा है, वैसे-वैसे यह महसूस हो रहा है कि जुड़ने वाले हर साथी की सोच का गहराना भी बेहद जरूरी है। नौ लोगों के लिए साथ-साथ एक सामूहिक सपना रचना एक बात है, और कई हजार लोगों के लिए ऐसा सपना बुनना कुछ और। जाति, वर्ग और लिंग के भेदों में उलझी जिन गुत्थियों से यह संगठन जूझना चाहता है उसकी समझ बनाने के लिए ऐसा क्या किया जाए, जिससे संगठन को विस्तार और वैचारिक गहराई, दोनों मिलते चलें? विचार-विमर्श से सुझाव निकला कि क्यों न उसी तरह पदयात्राएँ करें जैसे-नहर के मुद्दे से नए लोगों को जोड़ने के लिए की थी? ये अभी की जाएँ। बेशक मई की दोपहरिया परेशान कर डालेगी लेकिन इस वक्त खेती का काम न होने से गाँव के लोग फुरसत में होते हैं। इसलिए यह समय संगठन को मजबूत करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
91. ‘एक सामूहिक सपना रचना’ रेखांकित शब्दों से क्या तात्पर्य है?
1. मिलजुलकर किया गया कार्य।
2. मिलजुलकर तय किया गया लक्ष्य।
3. समूह में रहने की आदत।
4. एक-दूसरे की इच्छा का आदर।
Click To Show Answer
Answer – (2)