107. जब अध्यापक किसी अनुच्छेद को गहनता के साथ पठन का शिक्षण दें तो निम्नलिखित में से किस गतिविधि का अनुसरण करना चाहिए?
1. अध्यापक अनुच्छेद का सस्वर वाचन करें और शब्दों के अर्थ बताएँ।
2. अध्यापक अनुच्छेद का लेखक के शब्दों के चयन, मनोदशा और अभिप्राय के बारे में विस्तृत व्याख्या है।
3. अध्यापक अनुच्छेद पढ़ें और विद्यार्थियों को उन शब्दों के अर्थ समझने के लिए कहें जिनके अर्थ वे नहीं जानते हैं।
4. अध्यापक अनुच्छेद पढ़ें और विद्यार्थियों को कठिन शब्द के अर्थों को रेखांकित करने के लिए कहें।
Click To Show Answer
Answer – (2)