114. सुश्री शीला कक्षा सात के विद्यार्थियों को वाक्यों के प्रकार के बारे में पढ़ा रही हैं। सबसे पहले वे उन्हें उन वाक्यों के कुछ उदाहरण बताती हैं जिन्हें हम सामान्यतः सुनते हैं फिर वह वाक्यों के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या करती हैं। सुश्री शीला निम्नलिखित में से किस शिक्षण सिद्धांत का अनुसरण कर रही हैं?
1. निगमनात्मक से आगमनात्मक
2. मूर्त से अमूर्त
3. विश्लेषण से संश्लेषण
4. आगमनात्मक से निगमनात्मक
Click To Show Answer
Answer – (4)