गद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
जैसे-जैसे संगठन नए गाँवों में फैल रहा है, वैसे-वैसे यह महसूस हो रहा है कि जुड़ने वाले हर साथी की सोच का गहराना भी बेहद जरूरी है। नौ लोगों के लिए साथ-साथ एक सामूहिक सपना रचना एक बात है, और कई हजार लोगों के लिए ऐसा सपना बुनना कुछ और। जाति, वर्ग और लिंग के भेदों में उलझी जिन गुत्थियों से यह संगठन जूझना चाहता है उसकी समझ बनाने के लिए ऐसा क्या किया जाए, जिससे संगठन को विस्तार और वैचारिक गहराई, दोनों मिलते चलें? विचार-विमर्श से सुझाव निकला कि क्यों न उसी तरह पदयात्राएँ करें जैसे-नहर के मुद्दे से नए लोगों को जोड़ने के लिए की थी? ये अभी की जाएँ। बेशक मई की दोपहरिया परेशान कर डालेगी लेकिन इस वक्त खेती का काम न होने से गाँव के लोग फुरसत में होते हैं। इसलिए यह समय संगठन को मजबूत करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
जैसे-जैसे संगठन नए गाँवों में फैल रहा है, वैसे-वैसे यह महसूस हो रहा है कि जुड़ने वाले हर साथी की सोच का गहराना भी बेहद जरूरी है। नौ लोगों के लिए साथ-साथ एक सामूहिक सपना रचना एक बात है, और कई हजार लोगों के लिए ऐसा सपना बुनना कुछ और। जाति, वर्ग और लिंग के भेदों में उलझी जिन गुत्थियों से यह संगठन जूझना चाहता है उसकी समझ बनाने के लिए ऐसा क्या किया जाए, जिससे संगठन को विस्तार और वैचारिक गहराई, दोनों मिलते चलें? विचार-विमर्श से सुझाव निकला कि क्यों न उसी तरह पदयात्राएँ करें जैसे-नहर के मुद्दे से नए लोगों को जोड़ने के लिए की थी? ये अभी की जाएँ। बेशक मई की दोपहरिया परेशान कर डालेगी लेकिन इस वक्त खेती का काम न होने से गाँव के लोग फुरसत में होते हैं। इसलिए यह समय संगठन को मजबूत करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
97. ‘गहराई’ शब्द है:
1. क्रिया विशेषण
2. भाववाचक संज्ञा
3. परसर्ग
4. गुणवाचक विशेषण
Click To Show Answer
Answer – (2)