46. किसी स्थान के बारे में निम्न सूचनाओं पर विचार करें।
(a) यह 30° अक्षांश पर स्थित है।
(b) यह उत्तरी गोलार्ध में स्थित है।
(c) यह प्रमुख याम्योत्तर से पूर्व में स्थित है। इस स्थान की ग्लोब पर सही स्थिति दर्शाने हेतु:
1. केवल (a) व (b) की आवश्यकता होगी।
2. केवल (b) व (c) की आवश्यकता होगी।
3. केवल (a) व (c) की आवश्यकता होगी।
4. सूचना अपर्याप्त है।
Click To Show Answer
Answer – (4)