55. जनसंख्या पिरामिड के संदर्भ में निम्न में से क्या सही है/हैं?
(a) कुल जनसंख्या विभिन्न आयुवर्गों में विभाजित होती है जैसे 5 से 9 वर्ष, 10 से 14 वर्ष इत्यादि।
(b) कुल जनसंख्या का प्रतिशत इन वर्गों में से प्रत्येक वर्ग में पुरुष और स्त्रियाँ उपविभाजित होते हैं।
(c) जनसंख्या की आयु-लिंग संरचना से आशय विभिन्न आयु वर्गों में केवल महिलाओं की संख्या से है।
1. केवल (a) और (b) सही हैं।
2. केवल (b) और (c) सही हैं।
3. केवल (a) और (c) सही हैं।
4. (a), (b) और (c) सभी सही हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)