72. निम्नलिखित प्रश्न, वे प्रश्न हैं जो अध्यापिका अपने आप से उस रणनीति को अपनाने के लिए पूछ सकती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी विद्यार्थियों के लिए पाठ्यचर्या उपलब्ध है।
(a) क्या गतिविधियों के प्रकार लड़के एवं लड़कियों की रुचि को प्रतिबिंबित करते हैं?
(b) जो गतिविधि में भाग नहींे ले सकते, क्या उनको अनुभव प्रदान करने हेतु या गतिविधि देने के लिए वैकल्पिक साधन प्रदान किए गए?
(c) क्या प्रयोग की गई सामग्री अधिकांश शिक्षार्थियों की पृष्ठभूमि एवं अनुभव को प्रतिबिंबित करती है?
सही विकल्प का चयन करें।
1. (a) और (b) सही हैं, परंतु (c) गलत है।
2. (a) और (c) सही हैं, परंतु (b) गलत है।
3. (b) और (c) सही हैं, परंतु (a) गलत है।
4. (a), (b) और (c) सभी सही हैं।
Click To Show Answer
CTET Exam 28 December 2021 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer -(1)