76. आप भोपाल गैस त्रासदी पर चित्रात्मक निबंध का उद्देश्यपूर्ण कक्षा-शिक्षण के लिए किस प्रकार उपयोग कर सकते हैं?
1. छात्रों को इस त्रासदी के विषय में पढ़ा कर और चर्चा के द्वारा सीखने के लिए उत्साहित करके।
2. छात्रों से त्रासदी संबंधी और ज्यादा चित्र संग्रह करवा कर और कॉलेज बनवा कर।
3. छात्रों के छोटे-छोटे समूह बनाकर प्रत्येक समूह को कक्षा के समक्ष एक चित्र प्रस्तुत करने को कहना।
4. उच्च स्वर में पाठ्य-वस्तु का पाठन करना, तथा मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करना।
Click To Show Answer
Answer -(1)