78. इनमें से कौन-सा/से सामाजिक विज्ञान के प्रश्न आलोचनात्मक चिंतन कौशल के विकास की अधिक संभावना रखते हैं?
(a) इनकी भूमिका बताइए-
1. पुलिस,
2. पब्लिक प्रोसिक्यूटर,
3. डिफेन्स वकील
(b) यदि कोई धार्मिक समूह कहता है कि उनका धर्म बालहत्या की स्वीकृति देता है, तो क्या सरकार हस्तक्षेप करेगी?
(c) ‘‘खदान-खोदना एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या बन सकती है।’’ क्या आप इससे सहमत हैं? कारण बताएं।
(d) शांति निकेतन किन विचारों पर आधारित है? वर्णन करें।
(e) सविनय अवज्ञा आंदोलन में भारत के विभिन्न वर्गों और समूहों ने भाग क्यों लिया?
सही विकल्प का चयन करें।
1. (a), (b) और (c)
2. (b), (c) और (d)
3. (a), (c) और (e)
4. (b), (c) और (e)
Click To Show Answer
Answer – (4)