36. निम्नलिखित वक्तव्यों (A) और (B) पर विचार कर सही उत्तर का चयन करें।
वक्तव्य (A): ‘‘हिन्दुस्तान’’ शब्द का अर्थ समय के साथ विकसित होता गया।
वक्तव्य (B): तेरहवीं शताब्दी में इसका आशय पंजाब, हरियाणा और गंगा-यमुना के बीच में स्थित इलाकों से था। सोलहवीं शताब्दी में इस शब्द का प्रयोग इस उपमहाद्वीप में भूगोल और संस्कृति का वर्णन करने के लिए किया गया।
1. (A) और (B) दोनों सही हैं और (B), (A) की सही व्याख्या है।
2. (A) और (B) दोनों गलत हैं।
3. (A) सही है और (B) गलत है।
4. (A) और (B) दोनों सही हैं, परंतु (B), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Click To Show Answer
Answer -(1)