37. भारत में औपनिवेशिक प्रशासन के विषय में निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें और
सही विकल्प का चयन करें।
(a) औपनिवेशिक प्रशासन के लिए जनजातियों को नियंत्रण में रखना और शासन करना सरल था। यद्यपि वे इधर-उधर घूमते रहते थे।
(b) राज्य के लिए निरंतर राजस्व प्राप्ति के लिए अंग्रेजी-प्रशासन ने भूमि नियम लागू किए।
(c) झूम खेतिहरों को बसाने के प्रयास में ब्रिटिश बहुत सफल रहे।
1. केवल (a) सत्य है।
2. केवल (b) सत्य है।
3. केवल (c) सत्य है।
4. केवल (b) और (c) सत्य हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)