Q3. राघव जब शिशु था तब उसे माता-पिता के स्नेह से वंचित रहना पड़ा। बाल्यावस्था के आगे के चरण में उसे बहुत संवेदनशील अध्यापक मिले। फिर भी उसे लोगों पर विश्वास करने में परेशानी होती है और वह जोखिम लेने का साहस नहीं दिखा पाता। राघव के विषय में विकास का कौन-सा मुद्दा एकदम स्पष्ट रूप से वर्णित होता है?
(1) निरन्तरता – अनिरन्तरता का मुद्दा
(2) आरंभिक – बाद के अनुभवों का मुद्दा
(3) प्रकृति – पालन पोषण का मुद्दा
(4) एकरूपता – वैयक्तिकता का मुद्दा
Click To Show Answer
Answer – (2)