19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन समावेशन के बारे में सही नहीं हैं?
1. समावेशन का अर्थ है शिक्षार्थियों के लिए कार्यकलापों और अनुभवों की व्यूह रचना में बीच-बीच में चयन और विकल्प प्रदान करना।
2. समावेशन में सभी शिक्षार्थियों को मानकीय स्तरों को अधिरोपित किए बिना स्वीकृत किया जाता है।
3. समावेशन में शिक्षार्थियों का उनकी अकादमिक योग्यताओं के आधार पर वर्गीकरण और नामीकरण सम्मिलित है।
4. समावेशन में विविध प्रकार की शिक्षण शास्त्रीय युक्तियाँ और प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने की गति को ध्यान में रखना शामिल है।
Click To Show Answer
Answer – (3)