पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
स्वस्थ मन से, स्नेह भरे मन से,
उल्लास भरे मन से
इस दिन को मैं ऐसे देखूँ जैसे यह मेरा छोटा भाई हो
जिसे उंगली थामकर राह मैंने दिखानी है।
मेरे विचार शुद्ध रहें, धारणाएँ उदात्त रहें
विषमता न आये मेरी भावनाओं में
हृदय से निकले वाणी मेरी
मेरी बाहें सबल हो, स्वागत को उत्सुक।
अशुभ काम में अशिव विचार में
एक भी घड़ी बिताने का अर्थ है
हृदय के सारे वैभव को नष्ट करना
इस पूरे दिन मैं जागरूक रहूँ
ताकि प्रांजल रहे मेरा जीवन इतना
जैसे निश्छल उल्लास किसी भोली-भाली बालिका का।
स्वस्थ मन से, स्नेह भरे मन से,
उल्लास भरे मन से
इस दिन को मैं ऐसे देखूँ जैसे यह मेरा छोटा भाई हो
जिसे उंगली थामकर राह मैंने दिखानी है।
मेरे विचार शुद्ध रहें, धारणाएँ उदात्त रहें
विषमता न आये मेरी भावनाओं में
हृदय से निकले वाणी मेरी
मेरी बाहें सबल हो, स्वागत को उत्सुक।
अशुभ काम में अशिव विचार में
एक भी घड़ी बिताने का अर्थ है
हृदय के सारे वैभव को नष्ट करना
इस पूरे दिन मैं जागरूक रहूँ
ताकि प्रांजल रहे मेरा जीवन इतना
जैसे निश्छल उल्लास किसी भोली-भाली बालिका का।
105. ‘विषम’ का विलोम शब्द है:
1. अविषम
2. सम
3. अमृत
4. समानता
Click To Show Answer
Answer – (2)