138. षष्ठकक्षाया: कश्चित् अध्यापक: स्वकक्षां पञ्चसमूहेषु विभज्य त्रिमासयावत् विविधविषयमधिकृत्य विभिन्नजनेभ्य: विचारान् समाहृत्य कार्यं कर्तुं निर्दिशति, तदन्तरं विद्यार्थिन: तान् आधृत्य प्रतिवेदनं लिखन्ति, कक्षां प्रति प्रस्तुवन्ति च। अयं गतिविधि: किं कथ्यते ?
1. प्रदत्तकार्यम् (Assignment)
2. परियोजनाकार्यम् (Project work)
3. समूहकार्यम् (Team work)
4. सञ्चयिनी-आकलन (Portfolio assessment)
Click To Show Answer
Answer – (2)
यह गतिविधि परियोजना कार्य कही जाती है। परियोजना कार्य-किसी व्यापार, विज्ञान या इंजीनियरिंग में किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो विस्तृत कार्य-योजना बनायी और कार्यान्वित की जाती है उसे परियोजना कहते हैं। इसके अन्तर्गत पूरे कार्य को छोटे-छोटे कार्यों के रूप में विभक्त करके उनका समयबद्ध क्रम प्रस्तुत किया जाता है।
यह गतिविधि परियोजना कार्य कही जाती है। परियोजना कार्य-किसी व्यापार, विज्ञान या इंजीनियरिंग में किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो विस्तृत कार्य-योजना बनायी और कार्यान्वित की जाती है उसे परियोजना कहते हैं। इसके अन्तर्गत पूरे कार्य को छोटे-छोटे कार्यों के रूप में विभक्त करके उनका समयबद्ध क्रम प्रस्तुत किया जाता है।