70. एक उच्च प्राथमिक कक्षा में सामाजिक विज्ञान अध्यापिका द्वारा
‘हाशियाकरण’ विषय पढ़ाते हुए कौन-सा उद्देश्य कक्षा के लिए सर्वाधिक उचित होगा?
(a) छात्र हाशियाकरण के कारक तत्वों को पहचान पायेंगे।
(b) छात्र हाशियाकरण हुओं को जान पायेंगे।
(c) छात्र सांस्कृतिक धरोहर संप्रत्यय को जान पायेंगे।
(d) छात्र हाशियाई तबकों के प्रति सहानुभूति कर पायेंगे।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a), (b) और (c)
2. (b), (c) और (d)
3. (a), (c) और (d)
4. (a), (b) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)